Newspaper/Magazine

Dinar Times

Published Date

16/01/2025

Headline

छात्रों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
Description

केंट स्थित ओरायन स्कूल के वार्षिकोत्सव की धूम रही इस दौरान मजमाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम का शुभारंभ विशिया अतिक्रम गुण, अॅक्टर नासिर नहमूद खान, ओरियन स्कूल के सेटरी मोहम्मद आरिफ जान स्कूल की प्रधानावार्य दिव्या अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का आवेलकम डांस से हुआ नन्हें मुझे बच्चों ने पढ़ोगे लिखोगे बनीने नवाब, स्कूल नहीं जाना जैसे गीतों पर अंस कर सभी का मन मोह लिया, बीरबल की स्वर्ग यात्रा का मंचन जत्रों द्वारा किया अंग्रेजी नाटक के द्वारा मोबाइल फोन की हानियों से अवगत कराया कार्यक्रम में अभिभावकों को भी यह सन्देश दिया गया कि अपने बच्चों को खुद समय दे और मोवाइल फोन से दूर रखे। इस अवसर पर ओरायन एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य मोहम्मद आरिफ खान, बीमती पारू खान, किशोर नयाय बोर्ड के मेंबर की रातीत गुहा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजीव यावा, ओरायन शुभौली की प्रधानाचार्थ श्रीमती गीता यादव कोआर्डिनेटर शिका खान, शीबा परवीन, शगुफ्ता, शाला सभी अध्यापकगण तथा मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित रहे।