Newspaper/Magazine

Dainik Jagran

Published Date

11/05/2025

Headline

द ओरायन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे, मामियों के लिए हुए खेलकूद, बच्चों ने जताया प्यार
Description

द ओरायन स्कूल में मदर्स डे का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भावनात्मक माहौल में किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6 की छात्राओं अंशिका ठाकुर, अर्शिया, काशवी और तानिया ने कविताओं, गीतों और नाटक के माध्यम से मां के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को प्रस्तुत किया। अभिभावक किया विद्यालय के छोटे बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर मां की ममता और स्नेह को रचनात्मक रूप से दर्शाया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ममियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं भी रखी गईं, जिनमें माताओं ने उत्साह से भाग लिया और खूब मस्ती की। डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र और अनमोल होता है। मां बिना किसी स्वार्थ के बच्चे की हर जरूरत पूरी करती है और पूरी जिंदगी उसकी खुशी के लिए समर्पित रहती है। मदर्स डे, मां के इसी प्रेम और त्याग के प्रति सम्मान व्यक्त करने का विशेष दिन होता है। स्कूल के सेक्रेटरी आरिफ खान ने सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, लखनऊ से आई जैबुन्निसा खान ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में मां के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर स्कूल की कोऑर्डिनेटर शिफा खान, इमरान खान, शुभम तिवारी, सीमा परवीन, लाजिना और सविस्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।