Newspaper/Magazine

Dainik Jagran

Published Date

16/12/2024

Headline

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मोहा मन वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मोहा मन वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मोहा मन
Description

कैंट स्थित ओरायन द स्कूल के वार्षिकोत्सव रेडियंस 2024 में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजुम गुप्ता, डॉ. नासिर महमूद खान, ओरायन एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी मो. आरिफ खान, प्रधानाचार्य दिव्या अरोड़ा और गीता यादव ने किया। डॉ. उमेश पालीवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। प्रबंधक मो. आरिफ खान ने बच्चों को जीवन में कभी भी हार न मानने का संदेश दिया। हास्य नाटिका बीरबल की स्वर्ग यात्रा का मंचन छात्रों ने किया। अंग्रेजी नाटक के जरिए मोबाइल फोन की हानियों से अवगत कराया। मंच का संचालन कक्षा आठ के छात्र शाहजेब और छात्रा असमा व जोबिया ने किया। यहां चारू खान, सतीश गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजीव उपाध्याय, अबरार अली, शीबा परवीन, शिफा खान, शगुफ्ता आदि मौजूद रहे